RR vs MI Live- यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को धो डाला

IPL 2024 RR vs MI Live Score Updates : आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती है. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने हैं. अंक तालिका में राजस्थान की टीम पहले स्थान पर है. वहीं, मुंब

4 1 23
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL 2024 RR vs MI Live Score Updates : आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती है. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने हैं. अंक तालिका में राजस्थान की टीम पहले स्थान पर है. वहीं, मुंबई सातवें नंबर पर है. राजस्थान के 7 मैच में 12 अंक हैं. उसके छह मुकाबले जीते हैं. संजू सैमसन की टीम सिर्फ एक मैच में हारी है. दूसरी ओर, मुंबई को 7 में से चार मैचों में हार मिली है. उसने तीन जीत मिली है. उसके खाते में 6 अंक हैं. इस सीजन में राजस्थान और मुंबई के बीच यह दूसरी भिड़ंत है. राजस्थान ने वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की टीम को हराया था. मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए. राजस्थान को जीत के लिए 180 रन का टारगेट मिला.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana News- JJP से नाराज चल रहे विधायक जोगीराम सिहाग का बड़ा फैसला, भाजपा प्रत्याशी रणजीत के लिए मांगेंगे वोट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, हिसार। जननायक जनता पार्टी (JJP) के बरवाला विधानसभा से विधायक जोगीराम सिहाग लोकसभा चुनाव में अपनी अपनी पार्टी के खिलाफ हो गए हैं। सिहाग जजपा को छोड़े बिना भाजपा के प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए वोट मांगेंगे।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now